क्या सच में Rajat Dalal के लिए ‘संजीवनी’ बनेगी Elvish आर्मी ? राव साहब ने बिग बॉस 18 में हिलाया सिस्टम

Date:

टीवी न्यूज़ डेस्क – बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले बस एक दिन दूर है। शो का विजेता 19 जनवरी यानी रविवार को घोषित किया जाएगा। घर में मौजूद टॉप 6 कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए उनके दोस्त और कुछ एक्स कंटेस्टेंट पहुंचे, जिनसे मीडिया ने तीखे सवाल पूछे। इस बार सवालों के घेरे में बिग बॉस के फाइनलिस्ट नहीं बल्कि उनके फैंस थे। रजत दलाल को सपोर्ट करने एल्विश यादव पहुंचे। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राव साहब का पारा हाई हो गया, जिसका एक प्रोमो सामने आया है।

,
रजत दलाल के सपोर्टर बनकर आए एल्विश
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। रजत दलाल के सपोर्टर बनकर आए शो के एक्स कंटेस्टेंट एल्विश यादव से मीडिया पूछती है, ‘आप रजत को सपोर्ट कर रहे हैं। वो कहता है कि वो उन्हें फाड़ देगा। उसने मीडिया के सामने कहा कि मैं मीडिया के वीडियो की किसी बात पर विश्वास नहीं करता। अगर आप उसे जिता देंगे तो क्या ये आपके लिए सही रहेगा?’ इस पर एल्विश कहते हैं, ‘ये रियलिटी शो है, कोई फिक्शन नहीं कि हम बहुत अच्छा बनने का दिखावा करेंगे। वो खुद को वैसा ही दिखाएगा जैसा वो है। आपकी राय से मेरी दोस्ती नहीं बदलेगी। वो मेरा दोस्त है और मैं उसे खुलकर सपोर्ट करने आया हूं।’

,
मेरे फॉलोअर्स फ्रीबी में नहीं आए
एलविश से पूछा जाता है कि बिग बॉस 18 एक पर्सनैलिटी शो है लेकिन अब ऐसा हो गया है कि जिसके पास ज्यादा फॉलोअर्स होंगे वो ही जीत सकता है। इस पर राव साहब कहते हैं, ‘अगर मेरे फॉलोअर्स हैं तो वो फ्रीबी में नहीं आए हैं।’ मीडिया उनसे कहती है कि ‘समर्थक मीटअप आयोजित नहीं कर रहे हैं। आप मीटअप आयोजित कर रहे हैं।’ इस पर एल्विश भड़क जाते हैं और कहते हैं, ‘अगर उनके बस में है तो वो करेंगे। अगर हमारे बस में है तो हम कर रहे हैं।’

बता दें कि जब से रजत दलाल बिग बॉस 18 में आए हैं, तब से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि एल्विश आर्मी उनका समर्थन कर रही है। मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाती भी रजत का समर्थन कर रहे हैं। रजत दलाल ज्यादातर समय वोटिंग ट्रेंड में भी टॉप पर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एल्विश यादव की सेना उनके लिए संजीवनी बनेगी और वह बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत पाएंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related