फेमस सिंगर Darshan Raval ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रही सीक्रेट वेडिंग की तस्वीरे

Date:

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क –  मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया है। दरअसल, दर्शन ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धारल सुरेलिया से शादी कर ली है। सिंगर ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की, जहां उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरी हमेशा के लिए बेस्ट फ्रेंड।’ उनके इस पोस्ट के बाद उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है, क्योंकि दर्शन की शादी के बारे में किसी को कोई भनक तक नहीं थी।

,
दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें वायरल
शादी के इस खास मौके पर दर्शन और उनकी पत्नी धारल सुरेलिया दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे। धारल ने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिस पर शानदार कढ़ाई की गई थी। उन्होंने अपने लुक को ब्राइडल जूलरी, लाइट मेकअप और खूबसूरत बंधे बालों से पूरा किया। खास बात यह रही कि धारल ने दो दुपट्टे लिए थे, जिनमें से एक को उन्होंने सिर पर पिन किया हुआ था और दूसरे को कंधे पर रखा हुआ था। वहीं, दर्शन रावल आइवरी टोन वाली चिकनकारी शेरवानी में बेहद स्मार्ट लग रहे थे, जिसे उन्होंने मैचिंग पैंट और दोशाला के साथ पहना था।

कौन हैं दर्शन की पत्नी धारल सुरेलिया?
अब बात करें दर्शन रावल की पत्नी धारल सुरेलिया की तो वह एक प्रोफेशनल आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं। धारल ने अपनी पढ़ाई बैबसन कॉलेज से की है और उसके बाद उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप में एम.एससी की डिग्री हासिल की है। वह बटर कॉन्सेप्ट्स नामक एक डिजाइन फर्म की संस्थापक भी हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानकारी उनके लिंक्डइन प्रोफाइल से मिली है, जहां उन्होंने खुद को एक सफल उद्यमी के तौर पर पेश किया है।

दर्शन को मिल रही हैं बधाइयां
दर्शन रावल की शादी की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और शुभचिंतकों की बधाइयों का तांता लग गया। दर्शन की आवाज और उनके गाने हमेशा से लोगों के बीच पॉपुलर रहे हैं। उन्हें बॉलीवुड के सबसे चहेते सिंगर्स में से एक माना जाता है, जिन्होंने अपनी आवाज से कई हिट गाने दिए हैं। उनके मशहूर गानों में ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ‘जब तुम चाहो’, ‘तेरा सुरूर’ का ‘मैं वो चांद’, ‘सनम तेरी कसम’ का ‘खीच मेरी फोटो’, ‘लवयात्री’ का ‘चोगाड़ा’ और ‘दिल जुलाहा’ शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related