श्रद्धा मिश्रा बनी Sa Re Ga Ma Pa 2025 की विनर! ट्रॉफी के साथ मिली लाखों की प्राइज मनी, जीती हुई रकम से करेंगी ये काम

Date:

टीवी न्यूज़ डेस्क – टीवी के टॉप सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा 2024’ का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ। इस सीजन के फिनाले की रेस में सुभाश्री देबनाथ, श्रद्धा मिश्रा और उज्ज्वल मोतीराम के बीच मुकाबला था। श्रद्धा ने अपनी आवाज से दर्शकों और मेंटर्स को दीवाना बनाकर ट्रॉफी के साथ 10 लाख रूपए की  प्राइजमनी अपने नाम कर ली है। यह पल उनके लिए काफी भावुक करने वाला था और उन्हें एक बार तो यकीन ही नहीं हुआ कि वह इस सीजन की विनर बन गई हैं।

.
ट्रॉफी जीतने के बाद श्रद्धा ने क्या कहा?

सुभाश्री देबनाथ और उज्ज्वल मोतीराम पहले और दूसरे रनर-अप रहे। फिनाले एपिसोड में उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने भी परफॉर्म किया। ट्रॉफी जीतने के बाद श्रद्धा भावुक हो गईं और कहा, ‘मेरे लिए यह सपना सच होने जैसा था। सा रे गा मा पा का मेरा सफर काफी कमाल का रहा। मैंने बहुत कुछ सीखा। जजों ने जिस तरह मेरा साथ दिया और मेंटर्स ने जिस तरह मेरा मार्गदर्शन किया, यह अनुभव मेरे लिए काफी अच्छा रहा। मुझे लोगों से इस तरह का प्यार मिलने की उम्मीद नहीं थी। मैं सभी की आभारी हूं।’

वह अपना खुद का स्टूडियो खोलने का सपना देखती हैं
शो जीतने के बाद उनसे पूछा गया कि वह इन पैसों का क्या करेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया कि उस समय उनका ध्यान सिर्फ ट्रॉफी पर था। लेकिन अब जब उन्हें पैसे मिल गए हैं, तो वह इसे अपने पिता को देंगी। वह इसे सही तरीके से निवेश करेंगे। इसके अलावा श्रद्धा ने बताया कि उनका सपना है कि वह अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो बनाएं। एक ऐसी जगह जहां वह संगीत बना सकें, उसे कंपोज कर सकें और संगीत के जरिए खुद को पूरी तरह से अभिव्यक्त कर सकें।

वह जीती हुई रकम से अपने पिता का इलाज कराएंगी
आगे श्रद्धा ने यह भी बताया कि उनके पिता की तबीयत कई सालों से ठीक नहीं है। वह लंबे समय से अपने एक पैर में दर्द से परेशान हैं। उन्होंने कहा, ‘उन्हें चलने में दिक्कत महसूस होती है। मेरा सपना है कि मैं उनके इलाज में मदद करूं। मैं चाहती हूं कि उनका पैर पूरी तरह से ठीक हो जाए और वह पहले की तरह चल सकें।’ बता दें कि इस सिंगिंग रियलिटी शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related