Republic Day 2025 : 76वें गणतंत्र दिवस के रंग में रंगी पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री, अमिताभ बच्चन से Akshay Kumar तक ने दी शुभकामनाएं

Date:

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर बड़े सितारों तक, हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स पोस्ट शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​से लेकर अनुपम खेर तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं किसने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है।

.

तिरंगे की तस्वीर शेयर की
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट पोस्ट की है। एक्टर ने अपनी स्टोरी पर तिरंगे के साथ ‘हैप्पी रिपब्लिक डे’ लिखकर पोस्ट किया है। जिसके पीछे ‘मैं तेरी मिट्टी बुलाए’ गाना सुनाई दे रहा है। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने भी एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। एक्टर की पोस्ट के पीछे एक देशभक्ति गाना भी सुनाई दे रहा है।

अनुपम खेर ने शेयर की फोटो
एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह सफेद कुर्ता और शॉल पहने नजर आ रहे हैं। एक्टर की फोटो पर ‘हैप्पी रिपब्लिक डे’ भी लिखा हुआ है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘पूरी दुनिया में सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। पूरी दुनिया में सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद!’

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने दी बधाई
अमिताभ बच्चन ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। हेमा मालिनी ने एक वीडियो शेयर कर कहा- ‘गणतंत्र दिवस के इस महान अवसर पर मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और वीर सैनिकों को नमन करती हूं। जिन्होंने देश को आजाद कराने, सशक्त बनाने और उसकी रक्षा करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। जय हिंद, जय भारत।’ इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related