लम्बे ब्रेक के बाद TV पर कमबैक करने वाले है ये 5 सितारे, आते ही TRP लिस्ट में मचा देंगे भूचाल

Date:

टीवी न्यूज़ डेस्क –टीवी की दुनिया में एक्टर्स डेली सोप के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो काफी समय से टीवी शोज से दूर हैं। दर्शक भी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि आपके मनोरंजन के लिए टीवी पर कुछ नए शोज शुरू होने जा रहे हैं। इनके जरिए पॉपुलर एक्टर्स भी अपनी वापसी के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि उनकी वापसी से टीआरपी में बड़ा उलटफेर हो सकता है और ‘अनुपमा’ को झटका लग सकता है। आइए जानते हैं वापसी करने वाले एक्टर्स के बारे में…

प्रणाली राठौड़
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से रातों-रात लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार ‘दुर्गा’ में देखा गया था लेकिन दर्शकों को यह शो कुछ खास पसंद नहीं आया। बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रणाली जल्द ही एकता कपूर के शो में नजर आ सकती हैं। इस शो में उनके साथ फिर से हर्षद चोपड़ा होने की संभावना है।

कुशाल टंडन
टीवी शो ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ से पॉपुलर हुए कुशाल टंडन भी अपनी वापसी के लिए तैयार हैं. उन्हें आखिरी बार शो ‘बरसातें’ में देखा गया था. अब खबर है कि कुशाल लीप के बाद ‘कुमकुम भाग्य’ में नज़र आ सकते हैं.

पंखुड़ी अवस्थी
टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी मां बनने के बाद से ही ब्रेक पर हैं. हालांकि, अब उन्होंने अपनी वापसी के लिए कमर कस ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो पंखुड़ी टीवी शो ‘वसुधा’ में अपनी वापसी से दर्शकों का मनोरंजन करती नज़र आएंगी.

प्रियांशी यादव
टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस प्रियांशी यादव भी अपनी वापसी के लिए तैयार हैं. वह कलर्स के पॉपुलर टीवी शो ‘डोरी’ के दूसरे सीजन में नज़र आएंगी. इस शो में उनके साथ अमर उपाध्याय भी नज़र आएंगे.

मिश्कत वर्मा
टीवी के हैंडसम हंक मिश्कत वर्मा भी अपने नए शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। उनका नया शो ‘रामभवन’ कलर्स पर टेलीकास्ट हो रहा है। इस शो में समीक्षा जायसवाल भी अहम भूमिका निभा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related