‘भाई-भाई का होगा राज…’ इस साल इन 7 फिल्मों के साथ भौकाल मचाएंगे Sunny और Bobby Deol, यहां देखिए लिस्ट

Date:

मनोरंजन  न्यूज़ डेस्क – देओल भाइयों ने साल 2025 के लिए तगड़ी प्लानिंग कर ली है। इस साल दोनों की एक-दो नहीं बल्कि कई फिल्में सिनेमाघरों में आने वाली हैं। दोनों भाई साल 2023 से ही धमाल मचा रहे हैं। लेकिन पिछले साल ही बॉबी की फिल्में रिलीज हुई थीं। इस साल भी लॉर्ड बॉबी ने शुरुआत कर दी है। उनकी साउथ की फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। दोनों भाई इस साल बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे। ये हम नहीं कह रहे बल्कि उनकी आने वाली फिल्में ये बता रही हैं, जिन पर वो फिलहाल काम कर रहे हैं. सनी देओल के खाते में कई फिल्में हैं. लेकिन इस साल 4 फिल्में आने की खबरें हैं. दरअसल सनी पाजी की जाट 10 अप्रैल को आ रही है।वहीं 3 फिल्में लगभग कन्फर्म बताई जा रही हैं। इसकी लिस्ट जानने से पहले बात करते हैं बॉबी देओल की तस्वीरों की।

,,
इन फिल्मों से तबाही मचाएंगे बॉबी देओल!
बॉबी देओल की डाकू महाराज 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया था, जिसमें उनका कमाल का लुक और खूंखार अंदाज देखने को मिला था. फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब मार्च में उनकी फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू आने वाली है। फिल्म में वो औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं, उनका लुक एकदम कमाल का था। इस साल आर्यन खान बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इस सीरीज में बॉबी देओल भी हैं. जिसका खुलासा काफी समय पहले हो चुका है। असली खेल क्रिसमस पर होने वाला है. दरअसल आलिया भट्ट की अल्फा 25 दिसंबर को आएगी। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि इस पिक्चर का सबसे ज्यादा इंतजार है, क्योंकि ये वाईआरएफ की पहली फीमेल स्पाई फिल्म है।

,
सनी देओल के आगे सब घुटने टेक देंगे!
सनी पाजी ने पहले ही हिंट दे दिया है कि उनकी फिल्में कब आने वाली हैं. जाट 10 अप्रैल को आने की घोषणा हो चुकी है. इसके बाद उनकी लाहौर 1947 भी लाइन में है. चर्चा है कि मेकर्स इसे अगस्त में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. दरअसल, फिल्म का निर्माण आमिर खान कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके कैमियो की भी खबरें हैं। इस साल सनी देओल की फिल्म सफर आने की भी चर्चा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो होने वाला है। लेकिन फिल्म कब आएगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फिल्म का काम पूरा हो चुका है। वहीं फिल्म को इसी साल रिलीज के लिए रखा गया है।

,
7 फिल्मों से होगा बड़ा धमाका!

दोनों भाइयों की 7 फिल्में आने वाली हैं। वहीं बॉबी देओल की एक फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब देखना होगा कि देओल बंधु बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम कर पाते हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related