टीवी न्यूज़ डेस्क – बिग बॉस 18 पिछले महीने खत्म हो गया लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी चर्चा में हैं। हाल ही में रजत दलाल अपने दोस्त और यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट ‘द लिटिल अड्डा कंपनी’ में नजर आए, जहां उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट्स के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के खिलाफ जमकर जहर उगला। इसी बीच एल्विश यादव ने चुम दरंग के खिलाफ बेहद घटिया टिप्पणी की।
चुम दरंग के बारे में एल्विश ने क्या कहा?
एलविश यादव के पॉडकास्ट की क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें एल्विश यादव और रजत दलाल बात कर रहे हैं। तभी एल्विश चुम दरंग को गाली देते हैं और उस पर जातिवादी टिप्पणी करते हैं। एल्विश कहते हैं, ‘भाई, इस करणवीर को पक्का कोविड-19 हुआ था। चुम किसे पसंद है? किसका स्वाद इतना खराब है?’ एल्विश आगे कहते हैं, ‘चुम के नाम में ही अश्लीलता है। चुम..नाम तो चुम है और काम बेतुका…!’
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
दूसरी ओर, एल्विश यादव की इस क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और यूट्यूबर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने चुम दरंग के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर एल्विश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं पूरी तरह बेशर्मी वाली हरकत!!! एल्विश को नहीं पता कि कब तक रुकना है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बेकार.. कृपया इसे नॉर्थ-ईस्ट के नेताओं को टैग करें और एल्विश के जहरीले व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करें।’
Thts called absolutely shameless harqate!!! Elvish ko pata nehi chalta kaha taak rukna hai.. chiiihhhh #KaranveerMehra#ChumVeer#ChumDarang pic.twitter.com/cswtabB7QN
— Cutieepiee❤️ (@prixanki1) February 6, 2025
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरंग को काफी पसंद किया गया था। उनकी दोस्ती कहीं न कहीं प्यार में बदल रही थी। फैंस ने उन्हें #चुमवीर का टैग भी दिया था। यह अलग बात है कि करणवीर और चुम ने आज तक एक-दूसरे के लिए सार्वजनिक रूप से प्यार को स्वीकार नहीं किया है। दोनों एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते रहे हैं। हालांकि, फैंस को उनकी बॉन्डिंग काफी पसंद आती है। बिग बॉस से वापस आने के बाद भी उनके रीयूनियन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे।