‘भड़काओ मत…’ महाकुंभ जाने के सवाल पर ये क्या बोल गई Bharti Singh ? एक्ट्रेस के इस विवादित बयान ने मचा दिया बवाल

Date:

टीवी न्यूज़ डेस्क – प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। आस्था की डुबकी लगाने के लिए सेलेब्रिटीज भी संगम पहुंच रहे हैं। ईशा गुप्ता, श्रीनिधि शेट्टी और सोनू सूद जैसे सितारे पहले ही कुंभ में जा चुके हैं, और राजकुमार राव भी महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे हैं। इस बीच कॉमेडियन भारती सिंह के एक बयान ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।

.
महाकुंभ पर भारती सिंह ने क्या कहा?
भारती सिंह फिलहाल लाफ्टर शेफ 2 को होस्ट कर रही हैं। टीवी लवर्स कुकिंग शो को बेहद प्यार दे रहे हैं, लेकिन भारती अपने एक कमेंट की वजह से विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। भारती अक्सर पैपराजी के सामने मजेदार बातें कहती नजर आती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इशारों-इशारों में महाकुंभ में मची भगदड़ पर तंज कसा है। इंस्टैंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज पर भारती सिंह का एक वीडियो शेयर किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादातर लोगों के महाकुंभ में जाने के बाद भारती से पूछा गया कि क्या वह महाकुंभ में जाएंगी। इसके जवाब में उन्होंने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। भारती ने कहा, ‘बेहोश होकर मर जाना या बिछड़ जाना?’ फिर अपनी बात पूरी करते हुए कॉमेडियन ने कहा, ‘मैं जाना तो चाहती थी, लेकिन हर दिन चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। गोला लेकर जाना है तो अभी छोड़ो भाई।’

.
यूजर्स को पसंद नहीं आया भारती का मजाक
महाकुंभ को लेकर भारती सिंह का मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। लोगों की प्रतिक्रिया देखकर कहा जा सकता है कि इस बार कॉमेडियन की मजाक करने की आदत उन पर भारी पड़ गई। भारती के फैंस उनकी बात से सहमत जरूर हैं, लेकिन ज्यादातर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स को भारती का बयान पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं लोगों ने इसे कुंभ को बदनाम करने की कोशिश भी बताया है। एक यूजर ने लिखा, ‘कुंभ को बदनाम मत करो।’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘अगर आपके पास सही जानकारी नहीं है तो गलत बातें मत फैलाओ।’ इसके अलावा एक यूजर ने भारती के लहजे पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘क्या कुंभ में गए सभी लोग बेहोश होकर मर गए? हर बात को मजाक के तौर पर नहीं लेना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related