Bhoot Bangala को सुपरहिट बनाने के लिए Akshay Kumar ने बना लिया मास्टर प्लान, ये तैयारी सबपर पड़ने वाली है भारी

Date:

बॉलीवुड न्यूज़ डेस्क – अक्षय कुमार के खाते में इस समय कई बड़ी फिल्में हैं। कुछ की शूटिंग वो पूरी कर चुके हैं और कुछ फिल्मों पर काम चल रहा है। फिलहाल वो जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं वो है प्रियदर्शन की भूत बांग्ला। दोनों 15 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं जो फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज होनी है जिसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। हाल ही में पिंकविला पर एक खबर छपी थी। इसमें पता चला था कि अक्षय कुमार और तब्बू ने एक क्लासिकल डांस नंबर शूट किया है। ये शूट हैदराबाद शेड्यूल के दौरान किया गया। इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है।

,
अक्षय कुमार-तब्बू का क्लासिकल डांस नंबर?
अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म में तब्बू के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी और वामिका गब्बी भी काम कर रहे हैं। हाल ही में पूरी टीम ने हैदराबाद में एक अहम शेड्यूल शूट किया है। जल्द ही फिल्म का आखिरी शेड्यूल शुरू किया जाएगा जिसकी तैयारियां चल रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और तब्बू ने एक क्लासिकल डांस नंबर शूट किया है। दरअसल तब्बू पहली बार ऐसा कुछ करने की कोशिश कर रही हैं। तब्बू अक्षय कुमार के साथ क्लासिकल इंडियन डांस करती नजर आएंगी। इस सीक्वेंस को फिल्म का हाइलाइट मोमेंट बताया जा रहा है।

,
अगर आपको याद हो तो अक्षय कुमार की भूल भुलैया में भी एक जबरदस्त डांस नंबर सेट किया गया था। इस बार फर्क सिर्फ इतना है कि अक्षय कुमार खुद डांस नंबर करते नजर आएंगे। उस वक्त पूरा फोकस विद्या बालन पर था। कुछ ऐसा ही लेकिन थोड़ा अलग और बड़ा प्लान किया गया है। दरअसल इस फिल्म को कॉमिक-कैपर माना जा रहा है। इसमें वामिका गब्बी लव इंटरेस्ट बन रही हैं तो वहीं मिथिला पालकर बहन के रोल में होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related