Karanveer Mehra के विनर बनने पर क्यों भड़की देश की जनता ? भड़ास निकालते हुए लोग बोले ‘वोटिंग करवाने की क्या जरुरत…’

Date:

टीवी न्यूज़ डेस्क – बिग बॉस का सीजन 18 आखिरकार खत्म हो गया है। शो के ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही करण वीर मेहरा ट्रॉफी अपने घर ले गए हैं। करण वीर ने ट्रॉफी अपने नाम की है, वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनर-अप रहे। करण और विवियन के साथ अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। आखिर तक लोग यही सोच रहे थे कि इस सीजन में कौन जीतने वाला है। करण ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने घर ले ली है। कुछ लोग करण की जीत का जश्न मना रहे हैं तो कुछ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनके मुताबिक करण इस शो को जीतने के हकदार नहीं थे।

,
लोगों का गुस्सा
सोशल मीडिया पर कुछ लोग करण वीर की जीत पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। उनका मानना ​​था कि इस सीजन को रजत दलाल या विवियन डीसेना में से किसी एक को जीतना चाहिए था। वे करण की जीत के बाद बिग बॉस को फिक्स्ड बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- उन्हें सीधे ट्रॉफी दे देनी चाहिए थी, वोट पाने की क्या जरूरत थी। फिर भी रजत और विवियन बिग बॉस की शुरुआत से ही टॉप 2 में हैं। एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस रियलिटी शो नहीं बल्कि फिक्स्ड विनर शो है।

एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि अविनाश उनसे कहीं बेहतर थे। वो हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आए हैं। एक ने लिखा- रजत और विवियन के लिए सबकुछ फिक्स था, लेकिन करण जीत गए। बिग बॉस ने सेफ खेला और ना तो किसी एक पार्टी का पक्ष लिया और ना ही दूसरे का। उन्होंने ऐसे व्यक्ति को जीत दिलाई जो पूरी तरह से अप्रत्याशित था। वोटिंग से जुड़ी ये सारी बातें झूठी हैं। करण भी अच्छे हैं, लेकिन रजत भाई जीत के हकदार हैं। आपको बता दें कि करण वीर मेहरा बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख की बड़ी रकम घर ले गए हैं। करण की जीत से कई कंटेस्टेंट भी खुश नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related