Bigg Boss 18 में अपनी फिल्म का प्रमोशन किए बिना ही क्यों लौट आए थे Akshay Kumar ? खिलाड़ी ने किया चौकाने वाला खुलासा

Date:

बॉलीवुड न्यूज़ डेस्क – अक्षय कुमार साल 2025 की शुरुआत एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से करने जा रहे हैं। संदीप केवलानी और अभिषेक की यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया दोनों ही इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के सिलसिले में दोनों ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले के सेट पर पहुंचे। लेकिन वहां से अक्षय कुमार को बिना शूटिंग किए ही वापस लौटना पड़ा। मीडिया में इसको लेकर कई तरह की बातें हुईं, लेकिन अब अक्षय कुमार ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह वहां से क्यों वापस लौटे थे।

,
वीर पहाड़िया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के जरिए बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। हाल ही में रविवार को ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले एपिसोड में प्रमोशन के लिए सिर्फ वीर पहाड़िया ही नजर आए। इस दौरान अक्षय कुमार वहां से गायब थे। कहा जा रहा था कि पहले से किए गए कुछ कमिटमेंट्स की वजह से उन्हें वहां से जाना पड़ा। हालांकि अब इस मुद्दे पर खुद अक्षय कुमार ने बात की है।

,
बिग बॉस फिनाले सेट से बिना शूटिंग किए ही अक्षय क्यों वापस लौटे? एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, “मैं वहां समय पर पहुंच गया था, लेकिन वह लेट हो गए। उन्हें कुछ निजी काम था, इसलिए उन्होंने मुझसे कहा कि वह करीब 40 मिनट देरी से आएंगे। लेकिन मुझे वहां से निकलना पड़ा, क्योंकि मेरे पास पहले से ही कुछ कमिटमेंट थे। हमने बात की और मैं वहां से निकल गया, वीर वहीं था।” हालांकि, बिग बॉस के फिनाले के दौरान सलमान खान ने भी इस बात का जिक्र किया था कि “अक्षय कुमार खुद स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए सेट पर आए थे, लेकिन उन्हें यहां पहुंचने में देर हो गई और अक्षय को कुछ जरूरी काम था, इसलिए उन्हें यहां से जल्दी निकलना पड़ा।”

,
कैसी होगी फिल्म स्काई फोर्स?
स्काई फोर्स’ की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की असल कहानी दिखाती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं। फिल्म में अक्षय का किरदार विंग कमांडर ओपी तनेजा से प्रेरित है और वीर फिल्म में दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर अमजद बी देवैया का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। सारा अली खान उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related