Bigg Boss OTT 4 पर आया अबतक का सबसे बड़ा अपडेट, यहां जानिए शो के होस्ट से लेकर प्रीमियर तक सबकुछ

Date:

टीवी न्यूज़ डेस्क – ‘बिग बॉस 18’ को खत्म हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि फैंस को ओटीटी सीजन 4 का इंतजार शुरू हो गया है। हर कोई जानना चाहता है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ कब शुरू होगा? इस सीजन में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे? और इस शो को कौन होस्ट करेगा? ये सारे सवाल लगभग हर बिग बॉस फैन के मन में उठ रहे हैं। अब सभी सवालों के जवाब इतनी जल्दी तो नहीं मिल सकते, लेकिन कुछ ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसके बाद फैंस बेहद खुश हो जाएंगे।

.
बिग बॉस ओटीटी का अगला सीजन कब आएगा?

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ कब ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकता है? आपको बता दें, पिछले साल ये शो 21 जून को शुरू हुआ था और 2 अगस्त तक स्ट्रीम हुआ था। वहीं, इस बार भी फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पिछले साल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 2 अगस्त को शुरू हुआ था। दूसरा सीजन 17 जून को शुरू हुआ था और पहला सीजन अगस्त के महीने में आया था। ऐसे में अब चौथा सीजन भले ही अगस्त में न हो, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि इसे जुलाई में शुरू किया जा सकता है।

.
बिग बॉस ओटीटी 4 को कौन होस्ट करेगा?
हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ जुलाई में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा शो के होस्ट को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान, करण जौहर या अनिल कपूर नहीं बल्कि कोई और इस सीजन को होस्ट करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजन के होस्ट एल्विश यादव हो सकते हैं।

.
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में बिजी हैं एल्विश
सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। फिलहाल मेकर्स या एल्विश यादव ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। वहीं एल्विश फिलहाल कलर्स के शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में नजर आ रहे हैं। वह इस सेलिब्रिटी कुकिंग शो में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं। फैंस भी इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related