टीवी न्यूज़ डेस्क – बिग बॉस 18 में रजत दलाल के समीकरण काफी चर्चा में रहे। घर में दो ग्रुप एक्टिव थे, जिसमें से एक विवियन डीसेना का था और दूसरा करणवीर मेहरा का। ग्रुप का हिस्सा बनने की बजाय रजत दलाल अपने समीकरणों के साथ गेम खेलते नजर आए। यह अलग बात है कि टॉप 3 में आने के बाद भी उन्हें जीत नहीं मिली। हाल ही में रजत अपने दोस्त एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे, जिसका प्रोमो सामने आया है। इस दौरान उन्होंने शिल्पा शिरोडकर समेत कई कंटेस्टेंट के खिलाफ जहर उगला। यहां तक कि उन्होंने ईशा सिंह को लेकर भी चौंकाने वाला बयान दिया।
विवियन के बारे में क्या बोले रजत?
शो के दौरान एल्विश यादव रजत दलाल को एक-एक करके कुछ घरवालों की तस्वीरें दिखाते हैं और उनसे उनके बारे में अपनी राय देने के लिए कहते हैं। एल्विश, विवियन डीसेना की तस्वीर दिखाते हुए रजत से पूछते हैं कि आप उनके बारे में क्या कहना चाहते हैं? इस पर रजत ने कहा, ‘देखिए, अहम बात यह है कि भाई को हॉलीवुड से कई ऑफर मिल रहे हैं। ड्राइवर, स्पॉट बॉय… कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि विवियन उपलब्ध नहीं है क्या? अविनाश की ज़िप खोलकर देख रहे हैं।’
ईशा की तुलना नौकरानी से की
इसके बाद उन्हें ईशा सिंह की तस्वीर दिखाई गई जिस पर रजत ने कहा, ‘ऐसी लड़कियों की शादी होती है ताकि नौकरानी की जरूरत न पड़े। वो बर्तन अच्छे से धोएगी ना भाई।’ जब एल्विश ने पूछा कि बिग बॉस 18 में आकर किसने उनकी इज्जत खराब की है? इस पर रजत कहते हैं, ‘दिग्विजय राठी… वो एक मजबूत किरदार बनकर आए थे लेकिन कुछ नहीं कर पाए।’
शिल्पा को नीच इंसान कहा
जब रजत दलाल से चाहत पांडे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, ‘सभी दर्शकों से निवेदन है कि #राहत को राहत दें।’ उनसे पूछा जाता है कि वो ‘माँ बाप उस रात सो जाते’ का अवॉर्ड किसे देंगे? इस पर रजत शिल्पा शिरोडकर का नाम लेते हैं। वो कहते हैं, ‘आप इंडस्ट्री में कितने भी साल क्यों न हो, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने बहुत से नीच लोग देखे हैं। तुमसे ज्यादा नीच आदमी मैंने आज तक नहीं देखा।’ रजत उसे धमकाते हुए कहता है, ‘जो कर सकते हो कर लो।’