‘चोटियों के पीछे,पर्वत के नीचे….’ Ekta Kapoor ने Nagin 7 का किया धमाकेदार एलान, लेकिन कौन होगी शो की लीड एक्ट्रेस ?

Date:

टीवी न्यूज़ डेस्क – ‘नागिन’ टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है। एकता कपूर के सुपरनैचुरल फिक्शनल शो को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता रहा है। इस शो ने न सिर्फ फैंस का मनोरंजन किया है बल्कि कई सेलेब्स की जिंदगी भी बदल दी है। एकता कपूर के शो में ‘नागिन’ बनकर मौनी रॉय, अदा खान और सुरभि चंदना, अनीता हसनंदानी और तेजस्वी प्रकाश जैसी अभिनेत्रियां घर-घर में मशहूर हो गई हैं। वहीं, अब जल्द ही एक बार फिर ‘नागिन’ का कहर टीवी पर देखने को मिलेगा।

.
एकता ने किया ‘नागिन 7’ का ऐलान

दरअसल, अब एकता कपूर ने ‘नागिन 7’ का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस वीडियो में एकता अपने ऑफिस में बैठकर टीम के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। वीडियो रिकॉर्ड करते हुए एकता लोगों को बता रही हैं कि नई नागिन कौन होगी, यह जानने के लिए किससे संपर्क करें? उन्होंने एक महिला का चेहरा दिखाया है, जो नई नागिन की कास्टिंग कर सकती हैं।

.
नई नागिन का नाम कौन बताएगी?

वीडियो शेयर करते हुए एकता ने इसके कैप्शन में नागिन 7 लिखा है। वीडियो में एकता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘अब समय आ गया है कि सबसे अच्छी नागिन बनाई जाए। बेस्ट परम बेस्ट सुपर बेस्ट नागिन।’ अब एकता के इस वीडियो ने फैन्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इस बार नागिन कौन होगी? वैसे एकता ने अभी तक अपनी नई नागिन का नाम नहीं बताया है। न ही इस बात का ऐलान किया है कि यह शो कब ऑन एयर होगा।

फैंस ने ‘नागिन 7’ में किसे कास्ट करने की मांग की?
अभी तक सिर्फ ‘नागिन 7’ की ही घोषणा हुई है। हर सीजन में इस शो की नागिन के नाम पर काफी सस्पेंस क्रिएट किया जाता है। यहां तक ​​कि पोस्टर और टीजर में भी एकता फैन्स को यह नहीं बताती हैं कि इस सीजन में उनकी लीड एक्ट्रेस कौन है? वहीं फैन्स इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में ‘बिग बॉस 18’ फेम चाहत पांडे को कास्ट करने की मांग कर रहे हैं। अब उनकी मांग पूरी होगी या नहीं, यह तो एकता ही तय करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related