टीवी न्यूज़ डेस्क – सोनी लिव पर भारत का पहला सेलेब्रिटी मास्टरशेफ स्ट्रीम हो रहा है। इस शो में मशहूर टीवी सितारे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपनी कुकिंग का हुनर दिखा रहे हैं। फराह खान, शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना इस शो को जज कर रहे हैं। पहला हफ्ता शानदार रहा और अब दूसरे हफ्ते में सेलेब्रिटीज को और भी मुश्किल चुनौतियां मिल रही हैं। इन सबके बीच फराह खान मैचमेकर बन गई हैं और रिश्ते ठीक करने में जुटी हैं। पिछले एपिसोड में भी हमने कुछ ऐसा ही देखा था जब फराह खान कहती हैं कि ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में वो आंटी बन गई हैं जो रिश्ते ठीक करती हैं।’
फराह खान बनीं मैचमेकर
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में शेफ कुणाल कपूर बतौर गेस्ट आए थे। इस दौरान उन्होंने सभी सेलेब्रिटीज से सर्दियों की सामग्री से कोई डिश बनाने को कहा। जब सभी सेलेब्रिटी कुक अपनी डिश तैयार कर रहे होते हैं तो फराह खान और शेफ विकास खन्ना तेजस्वी प्रकाश की टेबल पर जाते हैं। इस दौरान फराह तेजस्वी से पूछती हैं, ‘शादी कब है?’ इस पर तेजस्वी कहती हैं, ‘हे भगवान, अभी तो बहुत समय है।’
फराह किसका रिश्ता ठीक कर रही हैं?
फराह आगे कहती हैं कि वह करण कुंद्रा की बात नहीं कर रही हैं। इसके बाद शेफ विकास खन्ना की तरफ इशारा करते हुए तेजस्वी से कहती हैं, ‘मैं यहां की बात कर रही हूं। मैं प्रपोजल लेकर आई हूं।’ यह सुनकर शेफ विकास हैरान रह जाते हैं। फराह आगे कहती हैं, ‘मैं वो आंटी हूं जो प्रपोजल लेकर आई हूं। मिशेल स्टार और मास्टरशेफ की।’ इस पर तेजस्वी हंसते हुए कहती हैं कि शेफ विकास उनके सर हैं। इसके बाद शेफ विकास तेजस्वी से उनकी रेसिपी के बारे में पूछते हैं और टॉपिक बदलने की कोशिश करते हैं। फराह खान कहती हैं, ‘कुछ भी करो शेफ विकास बार-बार खाने पर आ जाते हैं। मैं इतना अच्छा रोमांस एंगल लेकर आई थी लेकिन… इसे कहते हैं खीर में नमक डालना।’ इसके बाद फराह खान फिर तेजस्वी और शेफ विकास की टांग खींचती हैं और कहती हैं, ‘अब जब खाने की बात हो ही गई है तो क्या शहनाई की बात करें?’ यह सुनकर दोनों हंसने लगते हैं। इसके बाद फराह कहती हैं कि तुम दोनों बहुत बोरिंग हो और शेफ विकास के साथ वहां से चली जाती हैं।
शेफ विकास अभी भी सिंगल हैं
बता दें कि तेजस्वी प्रकाश पिछले कई सालों से टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। ‘बिग बॉस’ में रहने के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा था। फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं शेफ विकास खन्ना की बात करें तो वह अभी भी सिंगल हैं।